बोर्ड परीक्षा : पहले दिन बलिया में एक मुन्नाभाई पकड़ में आया

बलिया, 22 फरवरी (हि.स.)। यूपी बोर्ड की पहले दिन की परीक्षा में दूसरे के स्थान परीक्षा दे रहे 'मुन्नाभाई' को गिरफ्तार कर लिया गया। भीमपुरा क्षेत्र के एक केन्द्र पर दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मुन्नाभाई को जेल भेज दिया।

यूपी बोर्ड की इण्टरमीडिएट परीक्षा की द्वितीय पाली के दौरान भीमपुरा थाना क्षेत्र के हरदेव इण्टर कालेज बरवारत्ती पट्टी भीमपुरा के आन्तरिक केन्द्र व्यवस्थापक इन्द्रजीत यादव ने चेकिंग में पाया कि परीक्षार्थी रवि वर्मा के स्थान पर फर्जी परीक्षार्थी रमेश पाल पुत्र परशुराम पाल निवासी बरौली थाना भीमपुरा परीक्षा दे रहा था।

केन्द्र व्यवस्थापक ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। जिसके बाद भीमपुरा थाने के उपनिरीक्षक अमरजीत यादव ने मौके पर पहुंच कर रमेश पाल को हिरासत में ले लिया। बाद में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के लिए रवाना कर दिया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पहले ही दिन इस कार्रवाई से नकलचियों में हड़कंप है।

हिन्दुस्थान समाचार/एन पंकज

/राजेश

   

सम्बंधित खबर