एसडीआरएफ ने जयपुर में किया डेमो-उपकरण प्रदर्शनी प्रशिक्षण का आयोजन

एसडीआरएफ

जयपुर, 26 फ़रवरी (हि.स.)। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) टीम ने सोमवार को इंडो किड्स एकेडमी कमला नेहरू नगर जयपुर में आपदा राहत डेमो-उपकरण प्रदर्शनी का आयोजन किया। जिसमें एसडीआरएफ के जवानों की ओर से डेमोस्ट्रेशन प्रस्तुत किया गया। साथ ही जन-जागरूकता कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रशासन तथा छात्र-छात्राओं को प्राथमिक चिकित्सा उपचार, भूकम्प, बाढ, घरेलू सिलेंडर में आग, दुर्घटना के समय किए जाने वाले उपाय एवं बचाव के बारे में जानकारी दी गई। इसके पश्चात एसडीआरएफ के पास उपलब्ध आपदा बचाव राहत उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई जाकर उसके बारे में जानकारी प्रदान की गई।

एसडीआरएफ कमांडेंट अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार को एसडीआरएफ जयपुर की टीम के सहायक कमांडेंट रामधन जाट के नेतृत्व में जन-जागरूकता कार्यक्रम को विद्यालय प्रशासन, छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय नागरिकों ने सराहनीय बताया गया। स्थानीय प्रशासन एवं नागरिकों ने भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम करने के लिए आग्रह किया।

हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश सैनी/संदीप

   

सम्बंधित खबर