तीन दिवसीय आयुष्कामीय स्वास्थ्य शिविर लोगों ने उठाया शिविर का लाभ

-तीन दिनों तक चले शिविर में योग का प्रदर्शन करने वालों को किया पुरस्कृत

गोपेश्वर, 27 फरवरी (हि.स.)। आयुष विभाग की ओर से चमोली जिले के मुख्यालय गोपेश्वर के पुलिस मैदान गोपेश्वर में आयोजित तीन दिवसीय आयुष्कामीय स्वास्थ्य शिविर का मंगलवार को समापन हो गया है। शिविर में डेढ हजार से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करवाया। साथ निशुल्क दवा भी प्राप्त की। तीन दिनों तक चले इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओर से आम जनता को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी गई साथ ही शिविर के दौरान योग विधाओं का भी प्रदर्शन किया गया। जिसमें स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।

पुलिस मैदान गोपेश्वर में आयोजित तीन दिवसीय आयुष्कामीय स्वास्थ्य शिविर के तीसरे दिन भी लोगों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करवाया। तीसरे तीन 250 लोगों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करवाया। समापन के अवसर पर योग प्रदर्शन में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

बालक वर्ग में दिव्यांशु प्रथम, साहिल भंडारी द्वितीय, उमेश तृतीय रहे जबकि बालिका वर्ग में आस्था प्रथम, सिद्धी द्वितीय, सृष्टि तृतीय रही। आयुष, प्रिंस, ऐश्वर्या, हर्षिता को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। यह पुरस्कार जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्साधिकारी डा. आरके रतूडी और जिला होमोपैथिक अधिकारी डा. केके उनियाल के हाथों वितरित किये गये।

कार्यक्रम में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्साधिकारी डा. आरके रतूडी, जिला होमोपैथिक अधिकारी डा. केके उनियाल, डा. राहुल वैध, योग विशेषज्ञ रघुवीर बत्र्वाल, डा. कैलाश चंद्रा, डा. राहुल बिष्ट, डा. मनीष खंडूरी, डा. चंद्र बल्ल्भ पाटिल डा. प्रीति वर्मा, डा. अनिता रावत, डा. विपुल बत्र्वाल, डा. अभिषेक मिश्रा, डा. अमन भारती, डा. सृष्टि केष्टवाल, नंदलाल, शतवीर सिंह आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज

   

सम्बंधित खबर