विद्यार्थियों ने पास करने की मांग में किया प्रदर्शन

कूचबिहार, 27 फरवरी (हि.स.)। कूचबिहार विश्वविद्यालय बीटी और इवनिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने पास करने की मांग में मंगलवार को प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने कूचबिहार शहर के गुंजबाड़ी इलाके में कॉलेज गेट के सामने सड़क पर टायर जलाकर जाम कर आंदोलन में शामिल हुए।

उल्लेखनीय है कि कूचबिहार का एकमात्र कॉलेज उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के अधीन है। कथित तौर पर इस साल इस कॉलेज से 1357 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से केवल 56 ही पास हुए है। विद्यार्थियों का आरोप है कि अच्छे से परीक्षा देने के बाद भी उन्हें फेल कर दिया गया है। विद्यार्थियों ने खातों को निःशुल्क पुनः सत्यापन करने की मांग किया। इधर, विद्यार्थियों के गुंजबाड़ी इलाके में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करने से ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर