सीयूजे फैकल्टी को एफआरएससी के फेलो के रूप में प्रवेश मिला

जम्मू, 27 फ़रवरी (हि.स.)। प्रो. वी. श्रीधरन, प्रमुख, रसायन विज्ञान और रसायन विज्ञान विभाग, केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू को फरवरी 2024 में द रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री (एफआरएससी) के फेलो के रूप में प्रवेश मिला है। प्रो. श्रीधरन ऑर्गेनिक केमिस्ट के एक सिंथेटिक हैं, जो जैविक प्रासंगिकता के जटिल कार्बो- और हेट्रोसाइक्लिक यौगिकों तक पहुंचने के लिए न्यूक्लियोप्लाडेशन-आरंभित कैस्केड प्रतिक्रियाओं सहित उपन्यास मल्टी-बॉन्ड बनाने वाली प्रतिक्रियाओं के विकास पर काम कर रहे हैं और इन परिवर्तनों के यंत्रवत पहलुओं की खोज कर रहे हैं।

प्रो. श्रीधरन को डीएसटी, एसईआरबी, सीएसआईआर, डीआरडीओ और जेकेएसटी एंड आईसी सहित फंडिंग एजेंसियों से कई शोध परियोजनाएं प्राप्त हुई हैं और उन्होंने अपने शोध परिणामों को उच्च प्रभाव वाली 120 से अधिक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित किया है। रसायन विज्ञान और रसायन विज्ञान विभाग को हाल ही में 2.43 करोड़ रुपये का डीएसटी-एफआईएसटी अनुदान प्राप्त हुआ है, जहां प्रो. श्रीधरन परियोजना के समन्वयक थे। जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीव जैन ने इस मान्यता के लिए प्रोफेसर श्रीधरन को बधाई दी।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर