विश्व किशोर मानसिक कल्याण दिवस पर सेमिनार का आयोजन

हरिद्वार, 02 मार्च (हि.स.)। साबिर फरीदी विकास समिति ने सैंड्स होम जूनियर हाई स्कूल सुल्तानपुर में विश्व किशोर मानसिक कल्याण दिवस पर सेमिनार आयोजित किया। सेमिनार में विश्व किशोर मानसिक कल्याण दिवस के बारे में सभी बच्चों, ग्रामवासियों को जागरूक किया।

अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान ने कहा कि इस दिवस का महत्व किशोरों के सामने आने वाली मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों पर प्रकाश डालना और उनके आसपास के वातावरण का मुकाबला करने में अत्यधिक महत्व रखता है। यह दिवस किशोर में मानसिक विकारों की स्थापना के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है। इस दौरान नशे से बचने के भी उपाय बताए गए।

इस मौके पर प्रधानाध्यापक सूरज सिंह, पारस गुलाटी, कंचन रावत, वंदना, शालू एडवोकेट, नितिन, परवेज अली, शोभित कुमार उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/रामानुज

   

सम्बंधित खबर