कक्षा 12वीं की परीक्षा में नकल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, एक ही परीक्षा केंद्र के 50 स्टाफ निलंबित

आणंद, 13 मार्च (हि.स.)। कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षा के दौरान करमसद परीक्षा केन्द्र पर नकल कराए जाने की शिकायत पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला शिक्षाधिकारी के औचक निरीक्षण के दौरान एक युवक को नकल कराते पकड़ा गया। अधिकारी ने परीक्षा केन्द्र के 50 स्टाफ को एक साथ निलंबित कर दिया। नए स्टाफ के साथ परीक्षा शुरू कराई गई। मामले के उजागर होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।

गुजरात बोर्ड की 10 और 12वीं की परीक्षा राज्य भर के परीक्षा केन्द्रों पर चल रही है। इसी दौरान आणंद जिले के करमसद परीक्षा केन्द्र में एक युवक सामूहिक नकल करवा रहा था। वह व्यक्ति खिड़की के पास खड़ा होकर परीक्षा कक्ष में मौजूद परीक्षार्थियों को नकल करवा रहा था। इसी दौरान जिला शिक्षाधिकारी वहां पहुंच गए। अधिकारी को देखकर युवक भाग निकला। इसके बाद अधिकारी ने परीक्षा केन्द्र में कार्यरत 50 स्टाफ को सामूहिक रूप से निलंबित कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिनोद/संजीव

   

सम्बंधित खबर