एसएमजेएन कालेज के छात्र-छात्रा भारतीय मानक ब्यूरो की ऐप के जरिए करेंगे जागरूक

हरिद्वार, 13 मार्च (हि.स.)। महाविद्यालय में आज आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ तथा भारतीय मानक ब्यूरो, देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में विश्व मानक दिवस के अन्तर्गत क्वालिटी कनैक्ट ऐप के माध्यम से यूथ-टू-यूथ कनैक्ट कार्यक्रम कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को भारतीय मानकों तथा भारतीय मानक ब्यूरो ऐप के द्वारा गुणवत्ता के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरो शाखा कार्यालय देहरादून के निदेशक सौरभ तिवारी ने यूथ टू यूथ कार्यक्रम में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को अपने सन्देश के माध्यम से शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष तथा कॉलेज प्रबंध समिति के चैयरमेन श्री महंत रविन्द्र पुरी महाराज ने अपने सम्बोधन में भारतीय मानक ब्यूरो के द्वारा उठाये जा रहे इस कदम की सराहना की। श्री महंत ने कॉलेज परिवार को इस जागरुकता कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को स्वयं के साथ साथ परिवार और समाज में भी गुणवत्ता के प्रति जागरुकता के लिए प्रयास करना होगा।

आज के इस कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो, देहरादून की ओर से स्नातक अभियंता अभिषेक भारती ने भारतीय मानक ब्यूरो के द्वारा गुणवत्ता के लिए किए जा रहे प्रयासों तथा उपभोक्ताओं के अधिकारों के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जनमानस में गुणवत्ता की जागरुकता न केवल आर्थिक रूप से नुकसान को रोकती है, अपितु जीवन को संकट से भी बचाती है। घरों में प्रयोग होने वाले गेस सिलेण्डर पर भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से गुणवत्ता प्रतीक इसी ओर इशारा करते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरों का ऐप अवश्य ही डाउनलोड करें क्योंकि किसी ना किसी रूप में हम सभी ग्राहक है।

भारतीय मानक ब्यूरो, देहरादून की ओर से मानक संवर्धन अधिकारी सरिता त्रिपाठी ने भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा जारी क्वालिटी कनेक्ट ऐप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्वयंसेवक इस ऐप के माध्यम से जनमानस को जागरूक कर सकेगा।

कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील बत्रा ने भारतीय मानक ब्यूरो, देहरादून से आई पूरी टीम को धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता के सन्दर्भ में जागरूक करेंगे।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक पदम सिंह ने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो इस तरह के अभियान चलाता है ताकि उपभोक्ता अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सके।

कार्यक्रम के अन्त में जनजागरुकता रैली का आयोजन किया गया जिसे श्री महंत रविन्द्र पुरी महाराज ने को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/पवन

   

सम्बंधित खबर