ममता की नाराजगी के बाद भाई ने की घोषणा, नहीं लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

कोलकाता, 13 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाई स्वपन बनर्जी उर्फ बाबुन ने आगामी लोकसभा चुनाव निर्दलीय लड़ने का फैसला किया था। इस फैसले से सीएम ममता बनर्जी आग बबूला हो गईं। उन्होंने बुधवार को अपने भाई से सभी संबंध तोड़ने की धमकी तक दे दी। हालांकि, इसके कुछ घंटों के बाद बाबुन का रुख नरम हो गया। बाबुन ने सुबह दावा किया था कि वह हावड़ा लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। इस सीट से तृणमूल कांग्रेस ने पूर्व भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी प्रसून बनर्जी को मैदान में उतारा है। हालांकि, बाबुन बुधवार दोपहर अपने दावे से पीछे हट गए। उन्होंने कहा, ''निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला वापस ले लिया गया है। वह नई दिल्ली से कोलकाता लौटने के बाद सीएम से बात करेंगे और चीजों को सुलझाएंगे।''

उन्होंने कहा, ''मैं अभी नई दिल्ली में हूं। मैं जल्द ही कोलकाता वापस जाऊंगा और मुख्यमंत्री से बात करूंगा। वह मेरी बड़ी बहन और अभिभावक हैं। इसलिए उन्होंने जो महसूस किया, वही सही है। मैं वापस जाऊंगा और चीजों को सुलझाने के लिए उनसे बात करूंगा। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर