भगवान राम करोड़ों की आस्था के केंद्र, जीवन पद्धति है : शेखावत

जोधपुर, 03 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत बुधवार को जोधपुर पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और इसके बाद वे पालासनी गांव में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए। एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा कि भगवान करोड़ों लोगोंं की आस्था का केंद्र और जीवन पद्धति है।

शेखावत ने कहा कि अयोध्या में बन रहा राममंदिर करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है। करोड़ों का सपना इस मंदिर से पूरा होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों को बड़ी सौगात दी है। 22 जनवरी का इसका शुभारंभ होने जा रहा है देश में दीवाली सा माहौल बनेगा। शेखावत ने यहां एयरपोर्ट पर लोगों से कुछ देर बात कर उनकी समस्याएं सुनने के साथ ज्ञापन भी लिए।

बता दें कि केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज पालासनी गांव में ब्रह्मलीन आयश योगी कैलाशनाथ की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने यहां पहुंचे।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

   

सम्बंधित खबर