बीएसई, सेबी और जेएंडके बैंक निवेशक जागरूकता के लिए आये एक साथ; बैंक के कॉर्पोरेट मुख्यालय श्रीनगर में क्षेत्रीय निवेशक सेमिनार किया

जम्मू। स्टेट समाचार
वीरवार को श्रीनगर के आम निवेशकों को लाभ पहुंचाने के लिए, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) ने आज यहां बैंक के कॉर्पोरेट मुख्यालय में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) और जेएंडके बैंक के साथ संयुक्त रूप से जागरूकता के लिए क्षेत्रीय निवेशक संगोष्ठी (आरआईएसए) का आयोजन किया। सेमिनार में सेबी, बीएसई, सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (सीडीएसएल) और बैंक के अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बोलते हुए, प्रबंधक (सेबी) कुणाल किशोर ने प्रतिभूति बाजार के कामकाज में सेबी की भूमिका के बारे में बताया, जबकि वरिष्ठ प्रबंधक (बीएसई) जसदीप सिंह ने बचत और निवेश और प्रतिभूति बाजार की कार्यप्रणाली के बारे में बताया। इस अवसर पर, वरिष्ठ प्रबंधक (सीडीएसएल) मुकेश चौहान ने प्रतिभागियों को डीमैट खातों के महत्व के अलावा डिपॉजिटरी सेवाओं के बारे में शिक्षित किया। इसी बीच प्रश्नोत्तरी सत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, जिसमें सेबी, सीडीएसएल और बीएसई के अधिकारियों ने प्रतिभागियों के सवालों के जवाब दिए। बताते चलें कि ऐसे दो और सेमिनार क्रमश: शुक्रवार और शनिवार को बारामूला और कुपवाड़ा में आयोजित किए जाएंगे।

 

   

सम्बंधित खबर