स्कूल की जमीन पर दबंगों का कब्जा, ग्रामीणों की शिकायत पर जांच के आदेश

हरिद्वार, 15 मार्च (हि.स.)। लक्सर तहसील के कबूलपुर रायघटी में गाँव के कुछ दबंगों द्वारा स्कूल के लिए प्रस्तावित की गई भूमि पर कब्जा करने का मामला सामने आया है, जिसकी ग्रामीणों द्वारा उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर शिकायत की गई है। फिलहाल उपजिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को जांच आदेश दे दिए है।

ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले की शिकायत शिक्षा विभाग से लेकर शिक्षा मंत्री व उप जिलाधिकारी से भी पहले कई बार की जा चुकी है लेकिन आज तक किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की। अधिकारी जांच के लिए यहां आते हैं और चले जाते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारियों की लापरवाही के चलते दबंगों का कब्जा आज भी बना हुआ है। यही वजह है कि लक्सर प्रशासन इस कब्जे को हटाने में कोई रुचि नहीं दिखा रहा है।

लक्सर के उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान का कहना है कि स्कूल की जमीन पर कब्जे की शिकायत आई थी, जिसे शिक्षा विभाग को भेज दिया गया है। साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि मामले की तत्काल जांच कराई जाए और रिपोर्ट तैयार कर तत्काल दी जाए। आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/दधिबल

   

सम्बंधित खबर