केंद्र सरकार की नाकामी तथा अपने वादों को लेकर जनता के बीच जायेंगे : कांग्रेस

रायपुर, 15 मार्च (हि.स.)। चुनाव आयोग के द्वारा लोकसभा चुनावों के लिये तारीखों का ऐलान किया जाये, उससे पहले ही कांग्रेस पार्टी की चुनावी तैयारियां पूर्णता की ओर है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता बूथो पर पूरी तरह से सजग है। छत्तीसगढ़ के लगभग 23 हजार से अधिक बूथों पर हमारी बूथ कमेटियां काम कर रही है। कांग्रेस का वार रूम सभी से सतत संपर्क में है। अलग- अलग लोकसभा के इंचार्ज कांग्रेस पार्टी ने बनाया है, सारे इंचार्ज ने अपने क्षेत्रों बैठक ले लिया है। छह जगह हमारे उम्मीदवारों की घोषणा हो गयी है। केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक चल रही है। शेष पांच उम्मीदवारों की भी जल्द घोषणा हो जायेगी।

दीपक बैज ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिये कांग्रेस पार्टी ने मुद्दे भी चिंहाकित कर लिये हैं। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस केंद्र सरकार के 10 सालों के वादाखिलाफी को लेकर जनता के बीच में जायेंगे। 10 साल पहले भाजपा ने महंगाई कम करने का वादा किया था, युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, हर खाते में 15 लाख आयेंगे का वादा किया था, किसानों की आय दुगुनी करने का वादा किया था, महिलाओं को सुरक्षित वातावरण देने का वायदा किया था, पेट्रोल- डीजल के दाम कम करना का वायदा किया था, लेकिन सरकार के आने के बाद सब भूल गये अपने वायदों को जुमला बता दिया था। यह भाजपा की ऐसी वादाखिलाफी जिससे जनता परेशान हुयी है। इस सब मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच जायेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

   

सम्बंधित खबर