छतरपुर:खेल स्पर्धाओं में व्हीएव्ही ग्रुप ऑफ कॉलेज के बच्चों ने दिखाए जौहर

छतरपुर, 16 मार्च (हि.स.)। पंडित बीपी दीक्षित स्मृति खेल प्रतियोगिताओं में वीरांगना अवंतीबाई ग्रुप ऑफ कालेज के विभिन्न महाविद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों ने अपनी खेल प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन किया। विगत 12 मार्च से शुरू हुई पांच दिवसीय प्रतियोगिताओं का समापन शनिवार को वीरांगना अवंतीबाई ग्रुफ ऑफ कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर शुभम दीक्षित की मौजूदगी में किया गया।

वीरांगना अवंतीबाई स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुरू हुई क्रिकेट, कबड्डी, बैडमिंटन, कैरम, रेस, चैस आदि प्रतियोगिताओं में व्हीएव्ही पीजी कॉलेज, वीरांगना अवंतीबाई विधि महाविद्यालय, पं. बीपी दीक्षित बीएड कॉलेज, पं. देवप्रभाकर शास्त्री इंजीनियरिंग कॉलेज, वीरांगना अवंतीबाई नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। क्रिकेट स्पर्धा में पंडित देवप्रभाकर शास्त्री इंजीनियरिंग कॉलेज ने बाजी मारी तो कबड्डी प्रतियोगिता में वीरांगना अवंतीबाई विधि महाविद्यालय विजेता रहा। बैडमिंटन स्पर्धा के पुरूष वर्ग में वीरांगना अवंतीबाई विधि कॉलेज, महिला वर्ग में वीरांगना अवंतीबाई पीजी कॉलेज अव्वल रहा। सभी विजेता खिलाडिय़ों को संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर शुभम दीक्षित ने पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर/मुकेश

   

सम्बंधित खबर