इलेक्ट्रोरल बॉन्ड घोटाले को मप्र कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया भारत का सबसे बड़ा घोटाला

भोपाल, 17 मार्च (हि.स.)। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रविवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सहित पूरे देश के लिए लोकसभा चुनाव की अधिसूचना घोषित हो चुकी है, परंतु भाजपा की डबल इंजन सरकार की डबल वादा खिलाफी को लेकर जनता हताश और निराशा है, आलम यह है कि 2014 से 2023 तक कोई भी गारंटी पूरी नहीं हुई है एवं इसी कारण जनता आशाभरी निगाहों से कांग्रेस पार्टी की ओर देख रही है।

पटवारी ने कहा कि नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ नारे दिया करते थे उसके विपरीत इलेक्ट्रोरल बॉन्ड्स के जरिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कई खुलासे हुए हैं। उससे ऐसा प्रतीत होता है कि यह भाजपा के लीगल करप्शन के उदाहरण हैं। वैक्सीन निर्माता, पाकिस्तान एवं लॉटरी किंग के द्वारा भाजपा को जो चंदा दिया गया इन सब पर चर्चा होनी चाहिए, चुनावी बॉन्ड्स घोटाला स्वतंत्र भारत का सबसे बड़ा घोटाला है।

जीतू पटवारी ने कहा कि जहां कांग्रेस पार्टी ने लोगों को आरटीआई जैसे अधिकार दिए खाद्यान्न, भूमि अधिग्रहण, वन अधिकार कानून आदि कानून दिए । वहीं भाजपा ने इन कानूनों को पंगु बनाया। कांग्रेस पार्टी फिर एक बार जनता को अधिकार देगी, हम किसानों को एमएसपी का अधिकार देंगे, ग्रेजुएट युवाओं को दस लाख रुपए सालाना की स्टाइपेंड का अधिकार देंगे, बहनों को आठ हजार से आठ हजार पांच सौ के करीब प्रति माह की आर्थिक सुरक्षा का अधिकार देंगे और विस्तार में सभी अधिकार एवं न्याय के माध्यम इंडिया एलायंस की रैली में हमारे नेता राहुल जी एवं एलायंस के नेता करेंगे।जीतू पटवारी ने दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और अपने परिणामों से सभी को चौंंकाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मयंक

   

सम्बंधित खबर