रायगढ़ : मेडिकल अस्पताल में गेटपास के नाम पर पैसे मांगने वाले तीन गार्ड्स पर एफआईआर दर्ज

रायगढ़, 18 मार्च (हि.स.)। रायगढ़ के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में डिलीवरी के लिए पहुंची महिला के परिजनों से गेट पास के नाम पर अवैध रूप से रुपये की मांग करने वाले तीन गार्ड्स पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने मामला संज्ञान में आते ही, घटना में शामिल लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाने के लिए मेडिकल कॉलेज के डीन और सुपरिटेंडेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल को निर्देशित किया।

दरअसल सोमवार सुबह सारंगढ़ से डिलीवरी के लिए महिला अपने पति और परिजनों के साथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायगढ़ पहुंची थी। जहां गेट पर तैनात निजी सुरक्षा एजेंसी के गार्ड्स ने महिला के परिजनों से गेट पास के नाम पर अवैध रूप से 100-100 रुपये की मांग की। यह घटना संज्ञान में आने के बाद कलेक्टर गोयल ने मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल प्रबंधन को मामले में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि ऐसा कृत्य बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोग अस्पताल में इलाज कराने आने आते हैं, उनसे अस्पताल में प्रवेश के नाम पर पैसा लेना न केवल अनैतिक है बल्कि अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसा करने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई होगी।

सुपरिटेंडेंट डॉ मनोज मिंज ने बताया कि शासकीय चिकित्सालय महाविद्यालय से संबद्ध संत बाबा गुरूघासीदास जी स्मृति शासकीय चिकित्सालय रायगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था हेतु तैनात बाह्य स्त्रोत बुंदेला सिक्योरेटॉस बिलासपुर के तीन सुरक्षा गार्डों रविशंकर गौतम, ओमप्रकाश पटेल, सिवेन्द्र शुक्ला द्वारा चिकित्सालय में जो निशुल्क अटेण्डर पास बनता है, उसके लिए अवैध रूप से 100- 100 रुपए लेकर चिकित्सालय में मरीज एवं परिजनों को प्रवेश देने का मामला संज्ञान में आया। इस घटना में लिप्त तीनों गार्ड्स के खिलाफ चक्रधर नगर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाया गया है। जिसके पश्चात पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान

   

सम्बंधित खबर