लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार पर हुए हमले पर की गयी तीखी भर्त्सना

बिहारशरीफ 18 मार्च (हि.स)। दिन के उजाले में तथा व्यस्ततम राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोटरसाइकिल से पत्नी संग राजगीर से लौट रहे सीनियर रिपोर्टर दीपक कुमार विश्वकर्मा पर अपराधियों द्वारा गोली चलाना, सुशासन बाबू के कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। लगता है नालंदा में कानून का नहीं ,बल्कि अपराधियों का राज चल रहा है।दीपक कुमार विश्वकर्मा पर हुए हमले की चौतरफा निंदा हो रही है। लोग आरोप लगा रहे हैं कि नालंदा में अपराधी मस्त हैं और पुलिस प्रशासन पस्त है।श्री विश्वकर्मा पर हमले की लगातार निंदा की जा रही है तथा लगातार इस आशय का बयान आ रहे हैं।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता व अधिवक्ता शिवकुमार यादव ने कहा है कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो गई है, बिहार में जंगल राज नहीं महाजंगल राज कायम हो गया है।इसी प्रकार आम आदमी पार्टी के बिहारशरीफ विधानसभा प्रभारी डॉ विजय कुमार सिंह ने दीपक विश्वकर्मा पर हुए हमले कि तीखी निंदा की है तथा मांग की है कि जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी हो।नालंदा जिला राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु और प्रवक्ता दीपक कुमार ने बिहार सरकार पर हमला बोला है|

उन्होंने कहा कि बिहार में जब से नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी के साथ सरकार बनाए है ,तब से अपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो रही है | बिहार सरकार राज्य के विकास करने के बजाय अपने सरकार बचाने में व्यस्त है|उन्होंने कहा कि पूरा राजद परिवार पत्रकार दीपक विश्वकर्मा के ऊपर हुए हमलें की निंदा करता है|डबल इंजन की सरकार में अब पत्रकार भी सुरक्षित नहीं है|उन्होंने प्रशासन से जल्द दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की|

बिहार प्रदेश जनता दल यू.(बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ) के पुर्व प्रदेश महासचिव सह श्री बिहार धर्मशाला न्यास के सचिव मृत्युंजय नाथ गोपाल जी ने एक प्रेस बयान जारी कर नालंदा जिले के जाने-माने पत्रकार दीपक कुमार विश्वकर्मा पर हुए जानलेवा हमले की तीखी निंदा की है एवं जिला प्रशासन से अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।जारी बयान में गोपाल जी ने श्री विश्वकर्मा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भगवान से किया है तथा सरकार एवं प्रशासन से आवश्यकतानुसार हर संभव सहयोग एवं सुरक्षा देने का आग्रह किया है।

भाकपा माले जिला सचिव सुरेन्द्र राम और बिहारशरीफ माले प्रभारी पाल बिहारी लाल ने संयुक्त बयान जारी कर वरिष्ठ टीवी पत्रकार दीपक विश्वकर्मा पर हुए जानलेवा हमले की कठोर निन्दा की है ।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद

/चंदा

   

सम्बंधित खबर