दंतेवाड़ा : पिकअप वाहन से 24 नग अवैध सागौन चिरान बरामद

दंतेवाड़ा, 19 मार्च (हि.स.)। एसएसटी टीम ने वाहनों की जांच के दौरान एक पिकअप वाहन से 24 नग सागौन चिरान परिवहन करते हुए पकड़ा है। मंगलवार को वन विभाग को सौपा, जिसपर कार्रवाई गई।

लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत आचार संहिता लागू होने के बाद से जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी जिला दंतेवाड़ा व पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरके. बर्मन के निर्देशन में जिला के सरहदी क्षेत्रों में एसएसटी टीम का गठन कर अन्य जिले व राज्यों से आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है।

इसी दौरान सोमवार रात्रि 12.30 बजे एसएसटी चेक पोस्ट नाका फरसपाल में बीजापुर की ओर से आ रहे पिकअप क्रमांक सीजी 18 एन 1803 के चालक गोलू शर्मा पिता सुधीर शर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी गीदम को रोक कर जांच किया गया, जो की पिकअप में 24 नग सागौन का चिरान परिवहन करते हुए मिला, जिसके संबंध वैध दस्तावेज पेश करने को कहा गया जो कोई दस्तावेज नहीं होना बताया। जिसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई मामला वन विभाग का होने से अग्रिम कार्रवाई हेतु वन विभाग को मय पिकअप और सागौन चिरान के सौंपी गई। कार्रवाई में निरीक्षक विमल राय, प्रआ. नीरसिंह, डीएसएफ आर. लक्ष्मी कर्मा, वनरक्षक शिव प्रसाद मिश्रा, वनपाल संजय कर्मा, एसएसटी टीम और सीआरपीएफ 111 वीं वाहिनी के बल का विशेष योगदान रहा। आदर्श आचार संहिता लागू होने पर जिले के सरहदी क्षेत्र में एसएसटी टीम द्वारा लगातार वाहनों की सघन जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर