दो जोड़ी अनारक्षित होली स्पेशल ट्रेनें चलाएगी पश्चिम रेलवे

मुंबई, 19 मार्च, (हि. स.)। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा इस होली त्योहार के दौरान उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विशेष किराए पर अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।

ट्रेन संख्या 09097/09098 उधना-बरौनी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन (2 फेरे): ट्रेन संख्या 09097 उधना-बरौनी स्पेशल गुरुवार, 21 मार्च, 2024 को उधना से 11.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.00 बजे बरौनी पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09098 बरौनी-उधना स्पेशल शुक्रवार, 22 मार्च, 2024 को बरौनी से 23.00 बजे प्रस्थान करेगी और रविवार को 10.00 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चलथान, बारडोली, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पाटलिपुत्र और हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

ट्रेन संख्या 09009/09010 उधना-समस्तीपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन (2 फेरे) : ट्रेन संख्या 09009 उधना-समस्तीपुर स्पेशल शुक्रवार, 22 मार्च, 2024 को उधना से 22.10 बजे प्रस्थान करेगी और रविवार को 05.30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09010 समस्तीपुर-उधना स्पेशल रविवार, 24 मार्च, 2024 को समस्तीपुर से 07.30 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को 17.00 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चलथान, बारडोली, नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। ट्रेनों के ठहराव के समय और संयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार

   

सम्बंधित खबर