एनएसएस यूनिट का एक सप्ताह चलने वाला कार्यक्रम जारी

महानपुर। स्टेट समाचार
अर्थशास्त्र विभाग और समाजशास्त्र विभाग के सहयोग से जीडीसी महानपुर की एनएसएस यूनिट ने छठे दिन मंगलवार को एक सप्ताह चलने वाले एनएसएस विंटर कैंप में 'जल शरीर के कायाकल्प' पर शीतकालीन फोकस के साथ एक स्वच्छता अभियान और पौधों रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। डिग्री कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर संगीता सुदन के दिशा निर्देश पर प्रोफेसर रूपाली जसरोटिया, (एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी) डॉ अजय मन्हास के सहयोग से (अर्थशास्त्र विभाग) और डॉ. हिलाल भट (समाजशास्त्र विभाग) के सहयोग से एनएसएस स्वयंसेवकों ने कॉलेज कैंपस में सफाई अभियान शुरू किया। उन्होंने कॉलेज के आसपास के क्षेत्र को भी साफ किया। यहां कहा गया कि स्वच्छता को बनाए रखना स्वस्थ जीवन का अनिवार्य हिस्सा है। इस मौके पर डिग्री कॉलेज की प्रधानाचार्य ने कहा कि स्वच्छता बाहरी और आंतरिक रूप से स्वच्छ रखकर हमारे व्यक्तित्व को बेहतर बनाने में मदद करता है। यह हर किसी की ज़िम्मेदारी है और हर किसी को खुद को और अपने आस-पास को साफ और स्वच्छ रखना चाहिए। इससे पूर्व सोमवार को एनएसएस यूनिट के वॉलिंटियर  ने  वेस्टेज कैसे इस्तेमाल करने और पॉलिथीन लिफाफो से उन्होंने विभिन्न प्रकार के गुलदस्ते अन्य चीजों को बनाकर दिखाया। मंगलवार के कार्यक्रम में डॉ. मोहिंदर नाथ शर्मा, डॉ. सुदेश, डॉ. सपना,  निशा, डॉ. निशु, डॉ. हिलाल, डॉ. अजय, डॉ. अनिल, डॉ. सुमन और डॉ. सरदार भट्टी और अन्य एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

   

सम्बंधित खबर