शॉर्ट सर्किट होने से भूसा जलकर राख

आरएसपुरा। स्टेट समाचार
तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही आगजनी की घटनाएं भी शुरू हो गई हैं। मंगलवार को मीरा साहब क्षेत्र के गांव चक शिया में बिजली का शॉर्ट सर्किट होने के कारण पशुओं का भूसा जलकर राख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार चक शिया में रहने वाले कासिम दीन पुत्र यूसुफदीन की तरफ से जानवरों के लिए सूखा भूसा रखा हुआ था। बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर लगभग 3 बजे के करीब शॉर्ट सर्किट होने के कारण अचानक भूसे में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग लगातार फैलती गई जिसके बाद लोगों ने दमकल विभाग को सूचित किया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक भूसा कॉफी जल चुका था। वहीं मौके पर पहुंचे समाज सेवक सतपाल मांडी ने कहा कि स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने में अपना पूरा योगदान दिया लेकिन तापमान बढऩे की वजह से आग लगातार फैलती गई। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति को नुकसान पहुंचा है उसे सरकार की तरफ से हर संभव मदद मिलनी चाहिए। उन्होंने बताया कि लाखों रुपए का भूसा जलकर खराब हुआ है।
 

   

सम्बंधित खबर