भक्ति नगर थाना इलाके में केंद्रीय बल का रूट मार्च

सिलीगुड़ी, 20 मार्च (हि.स.)। दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी जिले के लोकसभा केंद्र चुनाव शांतिपूर्ण रूप से कराने के लिए केंद्रीय बल के जवानों ने सिलीगुड़ी के विभिन्न स्थानों में रूट मार्च शुरू किया। बुधवार को भक्तिनगर थाना इलाके के विभिन्न स्थानों में मतदाताओं को आश्वस्त करते हुए केंद्रीय बल के जवानों ने रूट मार्च किया।

उल्लेखनीय है कि शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए केंद्रीय बल की कई कंपनियां दोनों जिलों में पहुंच चुकी है। इधर सिलीगुड़ी पहुंची केंद्रीय बल ने सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की भक्ति नगर थाना के आईसी के नेतृत्व में शालुगाड़ा के खोलाचंदफाफरी इलाके में रूट मार्च किया। इस दौरान केंद्रीय वाहिनी ने लोगों से बातचीत भी किये। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर