नवादा में जंगली फल खाने से एक ही परिवार के छह बच्चे बीमार, भर्ती

पटना, 22 मार्च (हि.स.)। बिहार में नवादा जिले के शिव नगर के गोनवां मुहल्ले में शुक्रवार को जंगली फल खाने से एक ही परिवार के छह बच्चे गंभीर रूप से बीमार हो गए। सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया गया है कि शिवनगर गोनवां मुहल्ले में सरकारी आईटीआई के पास नर्सरी में सभी बच्चे खेल रहे थे। इनकी नजर जंगली फल पर पड़ी और पका देखकर सभी ने खा लिया। कुछ देर बाद एक-एक कर सभी बच्चे उल्टी करने लगे और फिर धीरे-धीरे बेहोश होने लगे। उनके परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली तब उन्होंने आनन-फानन में सभी बच्चों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

बीमार पड़े बच्चों में मिथुन मांझी का पुत्र विकास कुमार (10), कमलेश मांझी का पुत्र लक्षण कुमार (8), रविंद्र मांझी का पुत्र रौशन कुमार (6), असरफी मांझी का पुत्र प्रदीप कुमार (5) और संदीप कुमार (8) और सारजन मांझी का पुत्र आशिक कुमार (12) हैं। चिकित्सकों ने बताया कि फिलहाल बच्चों की स्थिति इलाज के बाद ठीक है और बच्चे खतरे से बाहर हैं। सभी बच्चों का उपचार चल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/चंद्र प्रकाश

   

सम्बंधित खबर