होली के त्यौहार पर घर आने वाले प्रवासी मतदाताओं से करें मनुहार

धौलपुर , 22 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में मतदान में बढोतरी के लिए जिला प्रशासन की ओर से स्वीप के तहत कई गतिविधियां आयोजित की जा रहीं हैं। प्रशासन की ओर से होली के त्यौहार पर घर आने वाले प्रवासी मतदाताओं से मतदान करने की मनुहार करने का आव्हान किया जा रहा है। इसके साथ ही जिला

निर्वाचन अधिकारी श्रीनिधि बी टी ने लोकसभा चुनाव में आमजन से अधिक से अधिक मतदान करने का आग्रह किया है। डीएम ने बताया कि होली के त्यौहार पर आने वाले प्रवासी मतदाता जो विभिन्न कार्याे एवं पढ़ाई के कारण घर से बाहर रह रहे हैं। वह त्यौत्यहारों पर अपने घर आएंगे। ऐसे मतदाता त्यौहारों के साथ साथ मतदान कर लोकतंत्र के उत्सव कहे जाने वाले आम चुनाव में मतदान कर अपनी भागीदारी निभाएं। इसके साथ साथ अपने परिवार,इष्ट मित्र एवं पडौसियों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने दिव्यांगजनों से मतदान संबंधित समस्त जानकारी के लिए सक्षम एप का उपयोग करने तथा मतदाताओं से सी-विजिल एप एवं हेल्प लाईन नम्बर 1950 का अधिक से अधिक उपयोग करने की अपील भी की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर