राजगढ़ः महिला सफाईकर्मी के साथ मारपीट कर शासकीय कार्य में डाली बाधा

राजगढ़,24 मार्च (हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बांसवाड़ा में शासकीय जमीन के समीप नाली साफ कर रही महिला के साथ संकटमोचन बड़ली निवासी युवक ने जाति के बारे में गालियां देते हुए मारपीट की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। पुलिस ने रविवार को आरोपित के खिलाफ एससीएसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार ग्राम बांसवाड़ा निवासी मंजूबाई (43)पत्नी संजय वाल्मिीक ने बताया कि बीती शाम शासकीय जमीन के समीप नाली साफ कर रही थी तभी गोलू पुत्र नरेन्द्र सोलंकी निवासी संकटमोचन बड़ली राजगढ़ ने जाति के बारे में गालियां देते हुए मारपीट की। विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी देकर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 353, एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक

   

सम्बंधित खबर