सांवलिया सेठ का खुला भंडार, फूलडोल महोत्सव सोमवार

चित्तौड़गढ़, 24 मार्च (हि.स.)। जिले के प्रख्यात कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में करीब डेढ़ माह बाद भगवान का भंडार खोला जा रहा है। मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी की मौजूदगी में भंडार खोलकर चढ़ावा राशि की गणना शुरू की गई है, जो कि चार से पांच दिन तक चलेगी। वहीं होली के अगले दिन यानी सोमवार को सांवलियाजी मंदिर में फूलडोल महोत्सव मनाया जाएगा। इसमें भक्त भगवान के साथ होली खेलेंगे। हजारों की संख्या में श्रद्धालु सांवलिया धाम पहुंचेंगे। आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।

उल्लेखनीय है कि हर माह अमावस्या से पहले वाली चतुर्दशी के अवसर पर मंदिर का भंडार खोला जाता है। लेकिन दीपावली और होली पर एक दो दिन पहले ही भंडार खोला जाता है। ऐसे में धुलंडी के एक दिन पूर्व सोमवार को भंडार खोला गया। राजभोग आरती के बाद मंदिर के पुजारी ने भंडार खोला और चढ़ावा राशि की गणना शुरू की गई। रविवार और होली का त्यौहार होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। इससे श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखने को मिली। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं सीईईओ राकेश कुमार, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, मंदिर बोर्ड के चेयरमैन भैरूलाल गुर्जर, सदस्य अशोक शर्मा, ममतेश शर्मा, रोकड़िया नंद किशोर टेलर, राजेंद्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में मंदिर मंडल के कर्मचारी मौजूद रहे हैं। चढ़ावा राशि की छटनी और गणना शुरू हो गई है। यह कार्य अब चार से पांच दिन तक चलेगा। इधर, होली के अगले दिन धुलंडी पर फूलडोल महोत्सव मनाया जाता है। इसमें भगवान को रथ में बिराजमान कर होली के गीत और भजनों के साथ नगर भ्रमण होगा। इसमें श्रद्धालु भगवान के साथ फाग खेलेंगे। हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर प्रांगण में मौजूद रहेंगे। इस आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/अखिल/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर