कांग्रेस पार्टी ने चुनावी रैली का आयोजन कर प्रचार तेज किया आरएसपुरा में विशाल जनसभा आयोजित, कई लोग कांग्रेस में हुए शामिल

आरएसपुरा। लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही अब राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव प्रचार तेज कर दिया गया है। रविवार को कांग्रेस पार्टी की तरफ से गांव बनोटा में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विकार रसूल बानी तथा जम्मू रियासी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार रमन भल्ला सहित कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता इस विशाल जनसभा में शामिल हुए। इससे पहले इंदिरा नगर से लेकर गांव बनोटा तक कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरफ से एक रैली भी निकाली गई। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व बीडीसी अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के राज्य प्रधान विकार रसूल बानी ने कहा कि अब समय आ चुका है कि जम्मू कश्मीर से राज्य का दर्जा वापस लेने के साथ-साथ प्रदेश में बेरोजगारी महंगाई तथा भ्रष्टाचार देने वाली भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर किया जाए। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में केंद्र की भाजपा सरकार ने जम्मू कश्मीर के लोगों के हकों को करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि आज विभिन्न सरकारी विभागों में अस्थाई रूप से काम करने वाले कर्मचारी सडक़ों पर हैं और उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस मौके पर कांग्रेस उम्मीदवार रमन भल्ला ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने पिछले दस वर्षों में प्रदेश जम्मू कश्मीर की तबाही कर दी है। उन्होंने कहा कि आज जम्मू कश्मीर में बाहरी प्रदेशों के लोग आकर राज कर रहे हैं। मंदिरों का शहर जम्मू में जगह-जगह पर शराब की दुकान खोल दी गई है। उन्होंने कहा कि अब समय आ चुका है कि भाजपा को सबक सिखाया जाए और सत्ता से बाहर किया जाए। इस मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद त्रिलोक सिंह बाजवा, द्वारका चौधरी, हुसैन अली वफा, करण भगत, सुषमा चौधरी, चरणजीत भगत, अमृत बाली, प्रदेश कांग्रेस सचिव पंडित पवन रैना सहित पार्टी के अन्य लोग भी मौजूद रहे। वहीं, जनसभा के दौरान आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता ध्यान सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए जिनका पार्टी नेताओं ने स्वागत किया।

   

सम्बंधित खबर