भरत नरह को शीर्ष नेतृत्व से बात करनी चाहिए: गौरव गोगोई

जोरहाट (असम), 25 मार्च (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सेल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा विधायक भरत नरह को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत करना चाहिए। ये बात आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस के निवर्तमान सांसद तथा जोरहाट सीट के प्रत्याशी गौरव गोगोई ने कही।

उन्होंने कहा कि अब्दुल खालेक द्वारा इस्तीफा देने के समय भी उन्होंने शीर्ष नेतृत्व के साथ बात करने की सलाह दी थी। सोनिया गांधी के साथ बात करने के बाद अब्दुल खालेक ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया था। गौरव गोगोई ने कहा कि भरत नरह पार्टी के एक वरिष्ठ नेता हैं, उनका गुस्सा स्वाभाविक है। लेकिन उन्हें सोनिया गांधी से बात करनी चाहिए।

वहीं, असम विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता देवब्रत सैकिया ने भी आज भरत नरह से पार्टी नहीं छोड़ने की अपील करते हुए कहा कि भरत नरह पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। पार्टी के लिए उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। उनका नाराज होना स्वाभाविक है। उन्हें सोनिया गांधी से इस मसले पर बातचीत करनी चाहिए।

वहीं, इस सिलसिले में आज पूछे जाने पर मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि भरत नरह का इस्तीफा देना कांग्रेस का अंदरूनी मामला है। जब वह संपर्क करेंगे तब इस पर विचार किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीप्रकाश/आकाश

   

सम्बंधित खबर