दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में युवक घायल

-डॉक्टर ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध दी तहरीर

ऋषिकेश, 26 मार्च (हि.स.)। आईडीपीएल पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात दो पक्षों के बीच लड़ाई हो गई। इस लड़ाई में गंभीर रूप से घायल युवक को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस युवक को दूसरे पक्ष के लोग सरकारी अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में घुसकर मारपीट करने लगे। उन्होंने सरकारी कार्य में भी बाधा डाली।

मारपीट करने वाले पक्ष के एक व्यक्ति ने वहां पर ड्यूटी कर रही डॉक्टर सुबा गुप्ता और अस्पताल के बाकी स्टाफ के साथ धक्का मुक्की करते हुए बदतमीजी की। अस्पताल के कागज, फाइल और सामान को इधर-उधर बिखेर दिया। इससे सब जगह खून के छींटे बिखर गए। इसको लेकर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और स्टाफ ने रोष जताया। उन्होंने सरकारी कार्य में बाधा डालने और सरकारी कर्मचारियों से अभद्रता करने को लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर दी है।

उप निरीक्षक उत्तम रमोला ने बताया कि फिलहाल अभी तक दोनों पक्ष की ओर से अभी तक कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। इस मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम/सत्यवान/रामानुज

   

सम्बंधित खबर