सुकमा : दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

सुकमा, 26 मार्च (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान पूना नर्कोम-नई सुबह, नई शुरूआत के तहत नक्सली संगठन में सक्रिय 2 नक्सली गोंचे हुंगा पिता माना (लखापाल आरपीसी मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर) निवासी लखापाल राउतपारा थाना चिंतलनार एवं कवासी जोगा पिता स्व. कवासी देवा (लखापाल आरपीसी कमेटी सदस्य) निवासी लखापाल पुलपारा थाना चिंतलनार ने आज मंगलवार को नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में निखिल अशोक कुमार रखेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा एवं एसबी. पटेल, सहायक कमाण्डेन्ट 74 वाहिनी सीआरपीएफ के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। नक्सली गोचें हुंगा को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में डीआरजी सुकमा का बल एवं कवासी जोगा को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 74 वाहिनी सीआरपीएफ के आसूचना शाखा का योगदान रहा है। आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदाय कराये जायेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर