रीवाः नामांकन पत्र 28 मार्च से होंगे दाखिल, कर्मचारी तैनात

रीवा, 26 मार्च (हि.स.)। रीवा लोकसभा क्षेत्र के लिए चुनाव की अधिसूचना 28 मार्च को जारी की जाएगी। इसी दिन से नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट कार्यालय के कलेक्टर न्यायालय कक्ष में दाखिल होंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने रिटर्निंग आफीसर तथा सहायक रिटर्निंग आफीसर को नामांकन पत्र प्राप्त करने में सहयोग के लिए कर्मचारी तैनात किए हैं।

मंगलवार को जारी आदेश के अनुसार सहायक ग्रेड तीन अतुल सिंह, रीडर कलेक्ट्रेट बृजेश सिंह, सहायक ग्रेड तीन अभिराम मिश्रा, एईजीएम मनगवां अमित गर्ग तथा कार्यालय सहायक दीपक गुप्ता को तैनात किया गया है। तैनात अधिकारी 27 मार्च को नामांकन पत्र प्राप्त करने के संबंध में आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था सहित तैनात रहेंगे।

नामांकन पत्र दाखिल करने की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें

लोकसभा निर्वाचन में रीवा संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र 28 मार्च से 4 अप्रैल तक कलेक्ट्रेट में कलेक्टर न्यायालय कक्ष में दाखिल किए जाएंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने नामांकन पत्र दाखिल करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि नामांकन पत्र दाखिल करने की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए केवल पाँच व्यक्तियों को ही कक्ष में प्रवेश दें। उम्मीदवारों के के साथ समर्थकों के लिए मार्तण्ड उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक के परिसर में व्यवस्था करें। नामांकन पत्र प्राप्ति स्थल और पूरे परिसर में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात करें।

कलेक्टर ने नामांकन पत्र दाखिल करने के स्थल और परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अपर कलेक्टर नामांकन पत्र प्राप्त करने के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व उसका प्रारंभिक अवलोकन करा लें। यदि कोई छोटी-मोटी कमी है तो इससे उम्मीदवार को अवगत कराएं। आयुक्त नगर निगम मार्तण्ड स्कूल एवं कलेक्ट्रेट परिसर में आवश्यक टेंट और लाउड स्पीकर की व्यवस्था करें। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग बैरिकेडिंग के लिए आवश्यक सामग्री जाली, बैरियर आदि स्थापित कराएं। मुख्य मार्ग में भीड़ नियंत्रण के लिए कर्मचारी तैनात करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नामांकन पत्र दाखिल करने के परिसर में समुचित उपकरणों तथा दवाओं के साथ उपचार दल तैनात करें। अपर कलेक्टर वाहनों की पार्किंग, वाहन अधिग्रहण तथा पुलिस विभाग से समन्वय करके कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक प्रबंध करें।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

   

सम्बंधित खबर