३० मार्च से ४ अप्रैल तक होगा वार्षिक सत्संग

पंजाब से आए प्रवक्ता प्रवचनों से श्रद्धालुओं को करेंगे निहाल 
आरएसपुरा। उदास मार्ग संस्था आरएसपुरा की तरफ से आज एक पत्रकार वार्ता का आयोजन कर जानकारी दी गई की उदास मार्ग संस्था की तरफ से वार्षिक सत्संग सम्मेलन 30 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 30 मार्च शनिवार को उदास मार्ग संस्था आरएसपुरा में वार्षिक सत्संग सम्मेलन की शुरुआत होगी और एक अप्रैल को सिंबल मोड, 2 अप्रैल को दरोसपुर तथा 4 अप्रैल को हजूरीबाग बोहड़ी जम्मू में सत्संग का आयोजन होगा। उदास मार्ग भवन आरएसपुरा में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान महासचिव दयाराम, चौधरी जसपाल, हंसराज डोगरा हरबंस लाल तथा रमेश चौधरी आदि ने बताया कि उदास मार्ग संस्था के 22वें गुरु बाबा दीवान साहिब जी महाराज की याद में इस वार्षिक सत्संग सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है और सारा कार्यक्रम बाबा भगवान दास जी महाराज जो की उदास मार्ग संस्था के 23वें गुरु हैं उनकी देखरेख में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि आर एस पुरा में 30 मार्च को सुबह 10:00 बजे हवन यज्ञ का आयोजन होगा और उसके उपरांत ध्वजा रोहण की रस्म निभाने के बाद सत्संग तथा विशाल भंडारा आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि इस वार्षिक सत्संग सम्मेलन में जम्मू कश्मीर के पड़ोसी राज्य पंजाब से आए हुए प्रवक्ता अपने प्रवचनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को निहाल करेंगे। इसके अलावा संस्था की तरफ से अन्य धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने समस्त श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि वह इस धार्मिक कार्यक्रम में बढक़र हिस्सा लें और बाबा दीवान साहब जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करें। इस अवसर पर उदास मार्ग संस्था से जुड़े हुए अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

 

   

सम्बंधित खबर