राजग गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने को लेकर एक अप्रैल को बैठक आयोजित

सहरसा-एनडीए बैठक

सहरसा,28 मार्च (हि.स.)। मधेपुरा संसदीय क्षेत्र के राजग उम्मीदवार दिनेश चन्द्र यादव की जीत सुनिश्चित करने तथा चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत को लेकर एक अप्रैल को एक अति आवश्यक बैठक दिन के 11 बजे से रैनबो रिसॉर्ट में आयोजित की गई हैं।

इस बैठक में राजग घटक दल के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रदेश स्तरीय नेता, सभी वर्तमान विधायक, पूर्व विधायक, प्रखंड अध्यक्ष, महामंत्री, वरिष्ठ नेता के साथ सहरसा नगर के नेता वा कार्यकर्ता भाग लेंगे। इस बैठक की सफलता को लेकर गुरुवार को राजग उम्मीदवार सांसद दिनेश चन्द्र यादव के आवास पर एनडीए के सभी जिला अध्यक्ष की बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की सफलता वा सभी लोगो की सूचना पर विचार-विमर्श किया गया।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह, जदयू जिला अध्यक्ष चन्द्रदेव मुखिया, लोजपा जिला अध्यक्ष महेंद्र शर्मा, रालोजपा नेता शिवेन्द्र कुमार जीशू सिंह, बीजेपी जिला मंत्री राजीव रंजन साह,जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार देव, मानवेंद्र खोखा, संदीप पासवान, प्रहलाद साह,अमित सोनी आदि शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/गोविन्द

   

सम्बंधित खबर