मंदसौर: कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी दिलीपसिंह गुर्जर ने बाबा पशुपतिनाथ के किये दर्शन

मंदसौर, 28 मार्च (हि.स.)। नीमच-मंदसौर-जावरा संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी एवं खाचरौद के पूर्व विधायक दिलीपसिंह गुर्जर का गुरुवार को मंदसौर आगमन हुआ। मंदसौर पहुंचते ही गुर्जर सबसे पहले बाबा श्री पशुपतिनाथजी के मंदिर पहुंचे, जहां पर दर्शन पूजन के उपरांत कांग्रेसजनों के साथ शिवना पुलिया, प्रतापगढ पुलिया होते हुये, मंडी गेट, सदर बाजार, कालिदास मार्ग, भारत माता चैराहा, नेहरू बस स्टेण्ड होते हुये गांधी चौराहे पर कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे।

कार्यकर्ता सम्मेलन के उपरांत दिलीपसिंह गुर्जर ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक विपिन जैन की उपस्थिति में मंदसौर जिला कांग्रेस कार्यालय पर लोकसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ वरिष्ठ नेता जगन्नाथ कुमावत के साथ फिता काटकर किया। सम्मेलन में गुर्जर ने केन्द्र के वित्त मंत्रालय के अधीन अफीम फसल की नवीन पद्धति सीपीएस को किसानों के शोषण वाली निति बताते हुये कहा कि इससे किसानों का शोषण होता है, हम इस पद्धति को बंद करेंगे। गुर्जर ने किसानों पर झूठे पुलिस प्रकरणों लादे जाने का आरोप लगाते हुये अफीम किसानों के शोषण बंद करने भरोसा दिलाया।

कार्यकर्ता सम्मेलन को जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक विपिन जैन, पूर्व मंत्री एवं लोकसभा प्रभारी नरेन्द्र नाहटा, राजेश रघुवंशी, राकेश पाटीदार, महेन्द्रसिंह गुर्जर, मनजीतसिंह टूटेजा, सुरेन्द्र कुमावत संदीप सलोद ने भी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया/मुकेश

   

सम्बंधित खबर