एक शाम श्री राधा बल्लभ के नाम पर दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन

 
अखनूर। स्टेट समाचार
अखनूर के सीमावर्ती क्षेत्र खौड़ के आर. डी. रिजार्ट में रखा गया है। इस दो दिवसीय सम्मेलन को आचार्य महंत श्री सूरज शास्त्री जी महाराज द्वारा रखा गया। इस सम्मेलन में स्वामी ध्यान प्रेमानंद पुरी जी महाराज श्री नंगली साहिब, महन्त स्वामी आदित्य पुरी जी महाराज श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी प्रयागराज, स्वामी माधवनंद पुरी जी माहाराज श्री परमहंस सत्यार्थी मिशन नई दिल्ली, स्वामी विज्ञानंद पुरी जी महाराज फतेहाबाद हरियाणा से अपने प्रवचनो से श्रद्धालुओं का निहाल करेंगे। वहीं सम्मेलन आचार्य महंत श्री सूरज शास्त्री जी महाराज ने कहा कि एक शाम श्री राधा बल्लभ जी के नाम पर दो दिवसीय सम्मेलन इसलिए रखा गया है ताकि श्रद्वालु प्रभु की लीला को समझ सकें। उन्होंने कहा कि आज के समय में किसी के पास एक पल का समय नही है। आदमी पैसा कमाने के चक्कर में प्रभु को तो भूल ही चुका है और जिसके लिए वह दिन रात मेहनत कर परिवार के लिए पैसा कमा रहा है। उस परिवार के लिए भी समय नही है। उन्होंने कहा कि पैसा इकठ्ठा करो लेकिन थोड़ा समय प्रभु नाम के लिए भी निकालो। इस मौके पर तिलक राज शर्मा, रविन्द्र शर्मा, गोविन्द मल्होत्रा, जगदेव सिंह, सुरेन्द्र सिंह सहित कई गन्यमान्य लोग उपस्थित थे। वहीं तिलक राज शर्मा ने बताया कि 31 मार्च को 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे सतसंग होगा और दोपहर को विशाल भंडारा किया जाएगा।

   

सम्बंधित खबर