नोडल अधिकारी व्यय रोमिल चौधरी ने की उम्मीदवारों संग बैठक

हरिद्वार, 31 मार्च (हि.स.)। नोडल अधिकारी व्यय व मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चौधरी ने हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों तथा प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयरहित माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासन वचनबद्ध है। सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक, सहायक प्रेक्षकों, एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, एमसीएमसी, सीदृविजिल, अकाउंटिंग टीम, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित अन्य माध्यमों से पैनी नजर रखी जा रही है।

उन्होंने कहा कि कोई भी उम्मीदवार धनबल का प्रयोग करने की कोशिश न करे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि विधि विरुद्ध खर्च करने, पेड न्यूज, फेक न्यूज प्रसारित करने से बचें। आदर्श आचार संहिता का सही से अनुपालन करें। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन में उम्मीदवारों द्वारा खर्च करने की अधिकतम सीमा 95 लाख रुपये निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि पीला, सफेद व गुलाबी रजिस्टर सभी उम्मीदवारों को उपलब्ध है, जिसमें प्रतिदिन का लेखा जोखा नियमानुसार अंकित किया जाए। इसके साथ ही स्टार प्रचारकों पर खर्च से संबंधित नियम, विभिन्न प्रकार की अनुमतियों सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर