दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

हरिद्वार, 31 मार्च (हि.स.)। योगगुरु स्वामी रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण की प्रेरणा से पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रो. अनिल कुमार के निर्देशन में पतंजलि आयुर्वेद हॉस्पिटल (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) के तत्वावधान में ग्राम घनौरा, ग्राम इब्राहीमपुर में रविवार को दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर व औषधि वितरण का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामवासियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।

स्वास्थ्य शिविर में प्रो. डॉ. प्रत्युष कुमार सिंह ने लोगों को आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को अपनाने एवं उसके महत्व को बताया। प्रो. डॉ. एसएम त्रिपाठी ने औषधीय पौधों के विषय में जानकारी दी। डॉ. प्रियंका बांधवा ने बच्चों में कुपोषण न हो इसके महत्व को बताया। शिविर में डॉ. रचित गुप्ता, डॉ. अंजु यादव, डॉ. रितु, डॉ. विवेक, डॉ शिवम, डॉ, प्रज्जवल ने अपना योगदान दिया तथा कैंप संचालक चेतन तथा भीम अरोड़ा ने अपना सहयोग प्रदान किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर