ग्रामीण ब्राह्मण सभा का एक दिवसीय वार्षिक शिखर सम्मेलन आयोजित

विजयपुर। समुदायिकता एकजुटता को बढ़ावा देने और समाजिक चुनौतियों का समाधान करने के उदेश्य को लेकर रविवार को बिश्नाह क्षेत्र के सरोर स्थित सुकराला पैलेज में ग्रामीण ब्राहम्ण सभा का एक दिवसीय वार्षिक शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ। ग्रामीण ब्राहम्ण सभा जम्मू-कश्मीर के प्रधान श्री ओमप्रकाश श्रीकुल की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में संत श्री गंगाधर जी महारा मुख्यातिथि , जबकि महंत श्री राकेश बिट्टू जी आतिथि विशिष्ट के तौर पर उपस्थित रहे। डोगरा ब्राहम्ण प्रांतीय सभा जम्मू-मश्मीर के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा और उपाध्यक्ष रघुनंदन खजुरिया भी सम्मेलन में उपस्थित रहे। इसके अलावा ग्रामीण ब्राहम्ण सभा कोर कमेटी जिसमें तिलक राज शर्मा, दरवारी लाल शर्मा, दर्शन शर्मा, रूपलाल शर्मा, सुरेंद्र शास्त्री, दिवान चंद, रवि शर्मा सहित अन्य भी उपस्थित रहे। इन्हीं गणमान्य सदस्यों की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम सफ ल रहा, जिसमें अन्य पदाधिकारियों ने भी अपना योगदान दिया। वहीं दोपहर को आयोजित सम्मेलन हवन-यज्ञ के साथा शुरू हुआ, जिसके बाद यज्ञ के प्रतीक भगवान श्री परशुराम जी को पुष्पांजलि अर्पित की गई और समृद्धि और एकता के लिए दिव्य आशीर्वाद प्राप्त किया गया। शिखर सम्मेलन में वैदक चर्चा के लिए राजेश शर्मा, रामपाल शर्मा, दर्शन लाल, राकेश पंत ने समाज को परेशान करने वाली विभिन्न समाजिक बुराईयों पर अपने व्यवहारिक विचार साझा किए। ब्राहम्ण समुदाय की भलाई के लिए इन चुनौतियों को खत्म करने की सलाह आवश्यकता पर जोर दिया। सम्मेलन में एक महत्वपूण्र प्रस्ताव पारित किया गया, जिसका उदेश्य गंभीर समाजिक मुद्दों, समाजिक बुराईयों से निपटने की रूपरेखा दी गई। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में नशीले पदार्थों का दुरूपयोग और दहेज प्रथा को खत्म करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। इसके अलावा आर्थिक रूप से वंचितों के समग्र विकास के लिए समर्थन पर जोर दिया और जाति के आधार पर आरक्षण प्रणाली के खिलाफ सामुहिक आवाज उठाई गई। जात-पात के वजाय आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की वकालत की गई। प्रस्ताव में हिंदु समुदाय को एकजुट करने और समाज से जाति-अहमियत, वेदभाव को खत्म करने पर महत्व दिया गया। सम्मेलन में अनुकरणीय योगदान देने वाले वरिष्ठ 20 नागरिकों को सभा द्वारा शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा 4 युवाऔं को अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया, जो युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

 

   

सम्बंधित खबर