बीएसएफ ने सीमावर्ती इलाके से पकड़े गये बांग्लादेशी को बीजीबी के सुपुर्द किया

दक्षिण दिनाजपुर, 2 अप्रैल (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल ने सीमा बढ़ाते इलाके से पकड़े गए एक बांग्लादेशी नागरिक को सद्भावना के तौर पर बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड (बीजीबी) के हवाले कर दिया।

जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के तहत 61 वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) हिली-। के सीमा प्रहरियों ने एक बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा है। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक का नाम शांतो सिंह (20) है। वह बांग्लादेश के जिला नाओगांव का निवासी है। बीएसएफ ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। जानकारी के अनुसार, बीएसएफ के जवानों ने सीमावर्ती गांव दक्षिणपाड़ा के सामान्य क्षेत्र से बांग्लादेशी नागरिक शांतो सिंह को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। जब उसकी तलाशी ली तो कुछ भी बरामद नहीं हुआ। जिसके बाद बांग्लादेशी नागरिक को सद्भावना संकेत के रूप में एक फ्लैग मीटिंग के माध्यम से बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) को सौंप दिया।

हिन्दुस्थान समाचार /सचिन

   

सम्बंधित खबर