ड्रग्स के साथ दो महिला तस्कर गिरफ्तार

Two women smugglers held with drugs in Guwahati

गुवाहाटी, 02 अप्रैल (हि.स.)। विश्वसनीय इनपुट के आधार पर पानबाजार थाना क्षेत्र के तहत फैंसी बाजार रेलवे गेट नंबर 3 पर मंगलवार दोपहर को एसटीएफ, असम द्वारा छापेमारी की गई।

छापामारी के दौरान दो आदतन महिला ड्रग्स तस्करों को पकड़ा गया है। उनके पास से संदिग्ध हेरोइन की 70 शीशियां बरामद की गयी, जिसमें 94 ग्राम हेरोइन थी। उनके पास से दो मोबाइल फोन, 5 खाली शीशी, नकद 830 रुपये भी बरामद हुए।

पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान अलीमोन बेगम (26) और सुकुर्जन बेगम (23) के रूप में की गई है। आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर