महुआ मोइत्रा ने कहा - मुझ पर दबाव बनाया जा रहा है, भाजपा में आओ या तिहाड़ जाओ

कोलकाता, 3 अप्रैल (हि.स.) ।

घूस लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों में केंद्रीय एजेंसियों की जांच का सामना कर रहीं तृणमूल उम्मीदवार महुआ मोइत्रा ने अब चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने कहा है कि उन पर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का दबाव बनाया जा रहा है। बुधवार को उन्होंने कहा कि मेरे लिए भाजपा के दरवाजे खुले हैं। भाजपा में शामिल हो गए तो ठीक है नहीं तो तिहाड़ जेल में जाने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। हालांकि किसने उनसे ऐसा कहा है, किस आधार पर वह ऐसा दावा कर रही हैं, इस बारे में महुआ ने कुछ नहीं बताया है।

उल्लेखनीय है कि घूस लेकर संसद में सवाल पूछने की वजह से संसद सदस्यता से बर्खास्त की गई महुआ के खिलाफ ईडी ने फेमा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। एक दिन पहले ही उनके खिलाफ विदेशी मुद्रा रोकथाम अधिनियम पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया गया है। ऐसे मामलों में गिरफ्तारी लगभग तय होती है। इस बीच महुआ का इस तरह का बयान अपने आप में खास है। दिलचस्प बात ये है कि भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने भी दावा किया था कि लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के पहले ही महुआ गिरफ्तार हो जाएंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर