रानी रेवती देवी में वार्षिक परीक्षाफल वितरण एवं प्रतिभा अलंकरण समारोह

प्रयागराज, 03 अप्रैल (हि.स.)। विद्या भारती से सम्बद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर में प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडेय के मार्गदर्शन में वार्षिक परीक्षाफल वितरण एवं प्रतिभा अलंकरण समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ।

विद्यालय के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि मुख्य अतिथि शेषधर द्विवेदी प्रदेश निरीक्षक विद्या भारती काशी प्रांत, अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता के.एन. कुमार, विशिष्ट अतिथि पूर्व शासकीय अधिवक्ता एवं विद्यालय के प्रबंधक शिवकुमार पाल तथा अपर शासकीय अधिवक्ता श्याम नारायण राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम की प्रस्ताविकी प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडेय ने तथा परीक्षा प्रमुख अवधेश कुमार ने परीक्षाफल वृत निवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतिभा अलंकरण से सम्मानित किया गया। मनोज गुप्ता, पायल जायसवाल एवं साधना यादव के निर्देशन में प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई, जिसने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

मनोज गुप्ता ने बताया कि प्रतिभा अलंकरण समारोह में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को हकीम रामदास एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता के.एन. कुमार ने क्रमशः 1000, 700 एवं 500 रुपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश कुमार शुक्ला एवं सत्य प्रकाश पांडेय तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडेय ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित

   

सम्बंधित खबर