पिट्टेडब्बा नक्सली मिलिशिया सदस्य ने किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा, 03 अप्रैल (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वर्राटू (घर वापस आईये अभियान) के तहत पिट्टेडब्बा नक्सली मिलिशिया सदस्य ने किया आत्मसमर्पण किया है ।कटेकल्याण एरिया कमेटी के प्रतिबंधित नक्सली संगठन में ग्राम पिट्टेडब्बा मिलिशिया सदस्य जोगा मुचाकी पिता स्व. हिड़मा मुचाकी ,उम्र 37 वर्ष ,निवासी पिट्टेडब्बा थाना कुकानार जिला सुकमा ने आज बुधवार को डीआरजी कार्यालय दंतेवाड़ा में आत्मसमर्पण किया।

आत्मसमर्पण कराने में 230 वीं वाहिनी सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा का विशेष योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा द्वारा आत्मसमर्पित नक्सली जोगा मुचाकी को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत 25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि एवं पुनर्वास योजना के तहत मिलने वाले सभी प्रकार का लाभ प्रदाय कराया जायेगा।लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 174 इनामी नक्सली सहित कुल 689 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर