ठेकेदार बिजली के खंभे गाड़ कर फरार, उपभोक्ता परेशान

देवरिया , 03 अप्रैल ( हि. स. ) । बिजली विभाग के द्वारा करोड़ों रूपए खर्च करने के बाद भी बिजली लोगों के घर तक नहीं पहुंच पा रही है। ठेकेदार के द्वारा कई माह से पोल खड़ा कर आज तक उस पर केबल न लगाने से उपभोक्ता बांसों के सहारे विद्युत तार को खींंच कर काम चला रहे हैं। किसी समय बड़ी घटना हो सकती है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के महाराजा अग्रसेन इण्टर के पश्चिम बांस देवरिया ( दाल मील ) के तरफ ठेकेदार के द्वारा कई माह से एक बिजली के पोल को गाढ़ कर छोड़ दिया गया है। उपभोक्ता बांस के सहारे तार को लटका कर घर तक ले जा कर बिजली जला रहे हैं। ठेकेदार की लपरवाही का आलम यह है कि ठेकेदार के द्वारा बिजली के पोल को गाड़ कर छोड़ दिया है। न तो विभाग के आला अधिकारियों का डर हैं न ही विद्युत विभाग लखनऊ के बैठे जिम्मेदार लोगों से, शासन से रूपए ले कर आराम से ठेकेदार द्वारा डकार लिए जाते हैं।

सूत्रों की बातों पर गौर करें तो ठेकेदारों के द्वारा पोल गाड़ कर छोड़ दिए गए हैं। न तो जिम्मेदारों द्वारा पूछने वाला ही कोई हैं। इस लिए इनकी मनमानी चलती रहती है।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर