भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में हासिल करेगी जीत : श्याम लाल

आरएसपुरा। जम्मू रियासी लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से लगातार चुनाव प्रचार को तेज किया जा रहा है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी के साथ जोडऩे के अलावा लोगों से अपील की जा रही है कि वह भारतीय जनता पार्टी को अपना वोट देकर भाजपा उम्मीदवार को कामयाब करें। बुधवार को शक्ति केंद्र नंबर से गांव पूरो बाना में  भाजपा के शक्ति केंद्र प्रमुख एवं पूर्व सरपंच दर्शन चौधरी मोलू की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पंचायत के भी काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री चौधरी श्याम लाल  मुख्य तौर पर उपस्थित रहे, इसके अलावा जिला विकास परिषद सदस्य प्रोफेसर गारू राम भगत, पूर्व सरपंच सूरज प्रकाश, पूर्व नगर अध्यक्ष सतपाल पपी, भाजपा सुचेतगढ़ विधानसभा के संयोजक स्वर्ण सिंह चिब के साथ-साथ काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री चौधरी श्यामलाल ने कहा कि जम्मू रियासी लोकसभा सीट पर आगामी 26 अप्रैल को मतदान होना है ऐसे में जनता भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जुगल किशोर शर्मा के हक में मतदान करें ताकि देश में तीसरी बार लगातार भाजपा की सरकार सत्ता में आ सके। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 10 वर्ष के कार्यकाल के दौरान देश को नई ऊंचाइयों में ले जाने में अपना बेहतर योगदान दिया है और आज भारत देश पूरे विश्व का प्रतिनिधित्व कर रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता हमेशा से ही भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ी रही है और उम्मीद है कि आगामी चुनाव में भी जनता भाजपा उम्मीदवारों को सफल बनाने में अपना योगदान देगी। बैठक के दौरान जिला विकास परिषद सदस्यों प्रोफेसर गारु राम भगत तथा पूर्व नगर अध्यक्ष सतपाल पपी के साथ-साथ अन्य लोगों ने भी अपने-अपने विचार रखें और भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने के लिए जनता से आह्वान किया।
 

   

सम्बंधित खबर