काजीरंगा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर डाक मतपत्रों की व्यवस्था

गोलाघाट (असम), 04 अप्रैल (हि.स.)। भारत के निर्वाचन आयोग के आदेशों के अनुसार, 4 अप्रैल से 7 अप्रैल तक डाक मतपत्रों की व्यवस्था की गई है, जिसमें 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक और शारीरिक रूप से विशेष रूप से सक्षम लोग शामिल है। काजीरंगा लोकसभा क्षेत्र के तहत विभिन्न स्थानों पर डाक मतपत्रों की व्यवस्था की गई है।

काजीरंगा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोलाघाट, खुमटाई और देरगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लगभग 1 हजार 119 ऐसे शारीरिक रूप से सक्षम और वरिष्ठ नागरिक अब अपने लोकतांत्रिक अधिकारों की सुविधा के लिए सेक्टर अधिकारियों, मतदान अधिकारी घर-घर जाकर वोट डालने की व्यवस्था कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश/श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर