कूचबिहार की जनसभा से ममता ने निशीथ पर बोला हमला

कूचबिहार, 04 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर बंगाल में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार शुरू कर दिया है। इस इलाके में मुख्यमंत्री की पहली चुनावी सभा गुरुवार को कूचबिहार जिले के माथाभांगा में हुई। वहां, तृणमूल सुप्रीमो ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया। माथाभांगा की उस सभा में ममता बनर्जी ने बिना नाम लिए भाजपा उम्मीदवार निशीथ प्रमाणिक पर हमला बोला। ममता ने कहा, आप के यहां का एक बाबू जिसके खिलाफ हजारों मामले है, मैंने उसे अपनी पार्टी से निकाल दिया । हमारी पार्टी में वह आफत की तरह था, आज भाजपा का सम्पद हो गया है। वह केवल गुंडागर्दी करते घूम रहा है। मैंने सुना है कि वह केंद्र सरकार की पुलिस टोपी भी पहनता है। वह 4-5 गाड़ियां लेकर पुलिस के साथ घूमता है। कुछ दिन पहले उदयन गुहा पर भी हमला किया था। इसके बाद फिर से उदयन गुहा की कार पर हमला किया गया।

ममता बनर्जी ने निशीथ के गृह राज्य मंत्री बनने को देश के लिए शर्मनाक बताया। उन्होंने यह भी कहा, आपके खिलाफ क्या- क्या मामले हैं? कितने मामले हैं? मैं इसे स्थानीय नेताओं को दे दूंगी। मेरे पास हर मामले का दस्तावेजीकरण है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन

   

सम्बंधित खबर