रणथम्भौर पार्क के भ्रमण के समय में बदलाव

सवाई माधोपुर, 5 अप्रैल (हि.स.)। रणथम्भौर पार्क के भ्रमण के समय में वन विभाग की ओर से बदलाव किया गया है।

रणथम्भौर बाघ परियोजना के उपवन संरक्षक (पर्यटन) प्रमोद धाकड़ ने बताया कि एक अप्रैल से सुबह की पारी में पर्यटकों को सुबह छह से साढ़े नौ बजे तक पार्क भ्रमण कराया जाएगा। इसी प्रकार शाम की पारी में पर्यटकों को दोपहर तीन बजे से शाम साढ़े छह बजे तक भ्रमण कराया जाएगा। वन अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान की व्यवस्था 15 मई तक लागू रहेगी। इसके बाद 16 मई से सफारी के समय में एक बार फिर से बदलाव किया जाएगा। इस बार बदलाव केवल शाम की पारी के समय में होगा। 16 मई से शाम की पारी में भ्रमण पर जाने वाले पर्यटकों को दोपहर साढ़े तीन बजे से शाम सात बजे तक पार्क भ्रमण कराया जाएगा। जबकि, सुबह की पारी का समय यथावत रहेगा।

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रणथम्भौर में मौसम के आधार पर सफारी के समय में बदलाव किया जाता है। विभाग की ओर से सर्दी के मौसम में पार्क भ्रमण के समय में तीन बार और गर्मी के सीजन में दो बार बदलाव किया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

   

सम्बंधित खबर