कैरियर काउंसिलिग में छात्रों को दी रोजगार के अवसरों की जानकारी

हरिद्वार, 5 अप्रैल (हि.स.)। एसएमजेएन पीजी कॉलेज में आन्तरिक गुणवता आश्वासन प्रकोष्ठ, कैरियर काउंसिल सेल तथा विज्ञान संकाय के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसिलिंग का आयोजन किया गया, जिसमें विद्याथियों को विज्ञान संकाय में स्नातक उपरांत मिलने वाले रोजगार के अवसरों की जानकारी दी गई।

इस मौके पर गणित की शिक्षिका डॉ. पद्मावती तनेजा ने विद्यार्थियों को सांख्यिकी, डाटा एनालिस्ट, अनुसंधान, परियोजना आदि में कैरियर संभावनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्नातक के उपरांत विद्यार्थी कोडिंग, डिकोडिंग, आनलाईन टीचिंग तथा वैदिक गणित की सहायता से सरकारी नौकरियों में अवसर पाकर उज्ज्वल भविष्य पा सकते हैं। छात्र-अधिष्ठाता डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी ने विद्यार्थियों को स्टार्ट-अप में कैरियर बनाने की सलाह दी। उन्होंने विद्यार्थियों को स्टार्ट-अप के लिए वित्तीय सहायता भी उपलब्ध कराने, कम्पयूटर सांइस तथा एआई में उज्ज्वल भविष्य की सम्भावनाओं के बारे में बताया।

प्रभारी कैरियर कार्नर एवं प्लेसमेंट सेल के विनय थपलियाल ने विद्यार्थियों को डाटा स्ट्रेचर, डाटा सिक्योरिटी, साइबर क्राइम तथा क्रिऐटिव आइडिया के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को केन्द्रीय तथा राजकीय विश्वविद्यालय प्रवेश के बारे में सीयूईटी तथा ‘समर्थ’ पोर्टल की जानकारी दी। विनीत सक्सेना ने विद्यार्थियों को भौतिकी तथा लैब में कैरियर संभावनाओं के बारे में बताया। गणित की शिक्षिका दीक्षा वर्मा ने छात्रों को आईआईटी जैम तथा वैदिक गणित में रोजगार संभावनाओं के बारे में बताया।

इस मौके पर कॉलेज प्रंबधन समिति के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी एवं कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील बत्रा ने इस सफल आयोजन के लिए देते हुए कहा कि महाविद्यालय में रोजगार से सम्बन्धित ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को सृजनात्मक प्रतिमा एवं क्षमता को विशेष प्रोत्साहन एवं प्रेरणा भी प्रदान करेंगे। जिससे विद्यार्थी भविष्य में उत्कृष्ट रोजगार पाकर देश के आर्थिक व सामाजिक विकास में विशिष्ट योगदान दे सकेंगे। कार्यक्रम में डॉ. पुनीता शर्मा, पूर्णिमा सुंदरियाल, दिपिका आनन्द, प्रिस श्रोत्रिय, डॉ. यादवेन्द्र, डॉ. विजय शर्मा, निष्ठा चौधरी, आंकाक्षा पांडे, रचना गोस्वामी, संदीप सकलानी, राजीव, अर्शिका, हर्ष, अंजली, सृजिता, आयुष, विनय, नेहा, सुमन और हर्षित आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत

   

सम्बंधित खबर