डीसी-एसपी ने की सेंट्रल जेल में दो घंटे तक की छापामारी, नहीं मिला कोई आपतिजनक सामान

पलामू, 5 अप्रैल (हि.स.)। मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में शुक्रवार की शाम छापामारी की गई। डीसी शशि रंजन एसपी रीष्मा रमेशन के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। करीब दो घंटे तक जेल के हर एक हिस्से को खंगाल गया, लेकिन किसी तरह का कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। लोकसभा चुनाव को देखते हुए सेंट्रल जेल में रूटिंग छापामारी की गई।

प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है कि शुक्रवार शाम पांच बजे से लेकर सात बजे तक सेंट्रल जेल में छापामारी की गई। उपायुक्त एवं एसपी के अलावा छापामारी में सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग तिवारी, डीएसपी मणि भूषण प्रसाद, आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्को, सदर अंचल अधिकारी प्रदीप बाखला, शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में शामिल थे।

सेंट्रल जेल में घुसते ही एसपी और डीसी की टीम ने सभी बैरक के अलावा अन्य स्थानों पर सर्च अभियान चलाया। महिला वार्ड में भी छापामारी की गई। 2 घंटे की कार्रवाई के बाद भी किसी तरह का कोई सामान बरामद नहीं हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

   

सम्बंधित खबर